कौन सा शहर कहलाता है चाकुओं का शहर
उत्तरप्रदेश भारत में सबसे घनी आबादी वाला राज्य है.
यहां कुल 75 जिले और 18 मंडल है.
यूपी के एक शहर को चाकुओं का शहर कहा जाता है.
यूपी का रामपुर चाकुओं का शहर कहलाता है.
चाकू उद्योग में अपनी कुशल कारीगरी के लिए रामपुर मशहूर है.
दुनिया का सबसे बड़ा चाकू रामपुर में है जिसकी लंबाई 6.10 मीटर है.
रामपुर बेस्ट क्वालिटी के चाकुओं के लिए मशहूर है.