किस जानवर का दूध काला होता है 

दूध का इस्तेमाल हम सभी रोजाना किसी ना किसी रुप में करते हैं.

आमतौर पर दूध का रंग सफेद होता है.

दूध में प्रोटीन, कैल्शियम और  विटामिन पाया जाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं दूध का रंग काला भी होता है. 

आज जानेंगे किस जानवर का दूध काला होता है. 

मादा ब्लैक राइनोसेरॉस के दूध का रंग काला होता है.

इन्हें अफ्रीकी काला गैंडा भी कहा जाता है.

इनका दूध पानी की तरह पतला होता है.

इनके दूध में सबसे कम मलाई होती है और 0.2 प्रतिशत फैट होता है.