कहां पर बनाई गई थी दुनिया की पहली सड़क

क्या आप जानते हैं दुनिया की पहली सड़क कहां पर बनाई गई थी ? 

दुनिया की पहली सड़क ओल्ड किंगडम काल में बनाई गई थी. 

ये सड़क 2649 से 2130 ईसा पूर्व बनाई गई थी.

दुनिया की सबसे पुरानी सड़क रेगिस्तान में बनाई गई थी जिसके निशान आज भी मौजूद हैं.

इस सड़क को बनाने में पत्थर और लकड़ी का इस्तेमाल हुआ था.

मिस्त्र के फैयूम जिले में दुनिया की पहली सड़क का निर्माण हुआ था. 

इस सड़क का नाम लेक मोएरिस क्वारी रोड है.

 लेक मोएरिस क्वारी रोड दुनिया की सबसे पुरानी सड़क है. इस सड़क के फुटपाथ का एक बड़ा हिस्सा अभी भी सुरक्षित है.