सबसे पहले कहां पैदा हुआ था किंग कोबरा 

सांपो की प्रजाति में किंग कोबरा सबसे खतरनाक सांप माना जाता है.

इस सांप को देखते ही अच्छे-अच्छे लोगों के पसीने छूटने लगते हैं. 

किंग कोबरा  की लंबाई 12 फीट से 18 फीट तक लंबी होती है. 

किंग  कोबरा इतना जहरीला होता है कि इसके काटने से एक हाथी की भी मौत हो सकती है.

किंग कोबरा एशियाई देशों में पैदा हुआ. 

इस सांप की प्रजाति भारत, हांगकांग, चीन, फिलीपींस और इंडोनेशिया में पायी जाती है.

ये सांप ज्यादातर घने जंगल, बांस की झाड़ियों और खेतों में ज्यादातर पाए जाते हैं.