दुनिया में कहां बना था पहला थिएटर

हर साल 27 मार्च को वर्ल्ड थिएटर डे मनाया जाता है.

यह दिन दुनिया भर में रंगमंच को बढ़ावा देने और रंगमंच करने वाले लोगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

मनोरंजन की दुनिया में आने के लिए लोग थिएटर से अपने करियर की शुरुआत करते हैं.

अंतरराष्ट्रीय रंगमंच संस्थान की ओर से 1961 में  वर्ल्ड थिएटर डे  की स्थापना की थी.

आइए जानते हैं दुनिया में सबसे पहले थिएटर कैसा था ? 

दुनिया का पहला थिएटर न्यूयॉर्क सिटी में 1894 में बना था.

इसका नाम कॉर्मिशयल मोशन पिक्चर हाउस था.

हॉलैंड ब्रदर्स  नाम के भाइयों ने इस थिएटर हाउश को बनवाया था.

इस सिनेमा हॉल  में फिल्में पर्दे पर नहीं बल्कि काइनेटोस्कोप पर देखी जाती थी.

इश थिएटर मं 10 अलग-अलग फिल्में चला करती थी.