दुनिया में सबसे पहले कहां पर उगा था कटहल
साल 1888 से पहले कटहल को हवाई में उगाने की कोशिश की गई थी.
कहा जाता है कि
जैकफ्रूट" शब्द पुर्तगाली "जैका" से लिया गया है.
लेकिन सालों पहले कटहल को भारत में ही उगाया गया था.
भारत के साथ ही कटहल पड़ोसी देश बांग्लादेश, मलेशिया, बर्मा, श्रीलंका, इंडोनेशिया, फिलीपींस और पश्चिम अफ्रीका में भी पाया जाता है.
श्रीलंका और बंग्लादेश में कटहल को राष्ट्रीय फल घोषित कर दिया गया है.
कटहल तमिलनाडु और केरल का राजकीय फल है.
कटहल के पेड़ पर लगने वाले फूलों में केवल मादा फूल से ही कटहल होता है.