कहां पर मौजूद है दुनिया का सबसे बड़ा किला 

दुनिया का सबसे बड़े किले का नाम रानीकोट फोर्ट हैै.

यह किला पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जमशोरों में किर्थर रेंज के लक्की पहाड़ पर है.

रानीकोट फोर्ट को सिंध की दीवार कहा जाता है.

यह किला 32 किलोमीटर की दूरी तक फैला हुआ है.

रानीकोट फोर्ट को यूनेस्कों की world heritage sites की लिस्ट में शामिल किया गया है.

इस किले की दीवार की तुलना चीन की दीवार से की जाती है.

20वीं सदी की शुरुआत में इस किले को बनाया गया था.

इस किले में एंट्री के लिए चार गेट हैं.

इन गेटों को सेन गेट, अमरी गेट, शाह पेरी गेट और मोहन गेट के नाम से जाना जाता है.