कहां पर है धरती का आखिरी देश, केवल इतनी देर के लिए ही डूबता है यहां पर सूरज

हम आपको धरती की उस जगह के बारें में बताने जा रहे हैं जहां कुछ वक्त के लिए ही रात  होती है

इस देश में मात्र 40 मिनट के लिए सूरज डूबता है.

नॉर्वे में रात के 12.43 बजे सूरज डूबता है. इसके 40 मिनट बाद यानी 1.30 बजे फिर सुबह की पहली किरण जगमगाने लगती है.

ये क्रम पूरे साल नहीं चलता है. सूरज के डूबने और 40 मिनट बाद ही उगने का क्रम ढाई महीने ही रहता है.

इसलिए नॉर्वे को ‘कंट्री ऑफ मिडनाइट सन’ भी कहा जाता है. यूरोपीय महाद्वीप का देश नॉर्वे आर्किटिक सर्किल में आता है.

आपको बता दें कि नॉर्वे में मई से जुलाई के बीच 76 दिन ऐसे होते हैं, जब सूरज डूबता ही नहीं है.

नॉर्वे में मई से जुलाई के बीच 76 दिन ऐसे होते हैं, जब सूरज डूबता ही नहीं है.

नार्वे धरती का सबसे आखिरी देश कहलाता है.