भारत में कहां पर मौजूद है कुंवारा किला 

भारत मे मौजूद सभी किलो का अपना महत्वपूर्ण इतिहास है.

लेकिन आज हम आपको उस किले के बारें में बताने जा रहे हैं जो कुंवारा किला के नाम से मशहूर है.

कुंवारा किला राजस्थान की अरावली पहाड़ियों पर स्थित है.

ये किला 700 साल पुराना है.

300 मीटर की ऊंचाई पर बना ये किला अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है.

इस किले को अलवर फोर्ट के नाम से भी जाना जाता है.

इस किले में एक भी युद्ध नहीं हुआ. 

इसलिए इस किले का नाम कुंवारा किला पड़ा.