दुनिया में पहली बार कहां पहनी गई थी जीन्स

19वीं सदी में दुनिया में जींस बनने की शुरुआत हो गई थी.

जींस को पहली बार फ्रांस के शहर नीम्स में बनाया गया था.

जिस कपड़े से जींस को बनाया गया उस कपड़े को फ्रेंच में Serga कहा जाता है.  इसे Serga Denimes नाम दिया गया.

वक्त के साथ इसका नाम शॉर्ट  करके डेनिम रख दिया गया.

जींस का कपड़ा बहुत मजबूत होता है और ये जल्दी फटता भी नहीं है.

19वीं सदी में जब जींस का निर्माण हुआ तब अमेरिका में इसे मजदूर पहनते थे.

19वीं सदी में अमेरिका में सोने की खान में काम करने वाले मजदूरों के लिए मजबूत और टिकाऊ पैंट की जरुरत थी.

ऐसे में मजदूरों के लिए लेवी स्ट्रॉस नाम के व्यक्ति ने जींस का अविष्कार किया.

धीरे-धीरे जींस काफी पॉपुलर हो गई और ये युवाओं की पहली पसंद बन गई.