पहली बार दुनिया में कहां बनी थी बीयर 

बीयर पार्टियों की जान होती है. इसके बिना पार्टियां अधूरी रहती है.

मुख्य रुप से बीयर को जौ के अनाज से बनाया जाता है.

कुछ बीयर संतरे के रस, लीम या बैरीज के रस से भी बनाई जाती है.

आज जानते हैं दुनिया में सबसे पहले बीयर कहां बनी थी ? 

बीयर बनाने का इतिहास 5 हजार से 7 हजार साल पुराना है.

4 हजार साल ईसा पूर्व मेसोपोटामिया में बीयर बनाने का परमाण मिलता है. मेसोपोटामिया ईराक में स्थित है.

3,900 साल पुरानी सुमेरियन कविता में बीयर के शुरुआती साक्ष्य और शराब बनाने की देवी निकांसी को सम्मानित किया गया था.

भारत में भी वेदों और रामायण में सुरा नामक बीयर का उल्लेख किया गया है. 

गणराज्य देश के लोग ज्यादा बीयर पीते हैं.