दुनिया में कहां बहती है पीली नदी 

आइसलैंड में बहने वाली पीली नदी पूरी दुनिया में मशहूर है.

आइसलैंड में बहने वाली पीली नदी का नाम ह्वांगहो है. जिसका अर्थ होता है बैलों की नदी.

ये आइसलैंड की सबसे लंबी नदी है. ये ग्लेशियर नदी है जिसकी लंबाई 230 किलोमीटर है.

ये आइसलैंड की सबसे ऊंची सकरी पहाड़ियों से होकर  गुजरती है. 

आसपास की ज्वालामुखी गतिविधियों के कारण इस नदी का रंग पीला हो गया. 

इस नदी का पीला रंग क्षेत्र में सल्फर युक्त जियोथर्मल गतिवधियों (ज्वालामुखी फटने) के कारण हुआ है.

आइसलैंड के कई बीच काली रेत से ढ़के हुए हैं. ज्वालामुखी गतिविधियों के कारण रेत का रंग काला हुआ है.