पूरी दुनिया में सबसे पहले कहां उड़ा था हवाई जहाज

आजकल ज्यादातर लोग हवाई जहाज में ही सफर करना पसंद करते हैं.

हर दिन लाखों लोग फ्लाइट में सफर करते हैं.

क्या आप जानते हैं दुनिया का पहला फ्लाइट कहां उड़ा था

110 साल पहले दुनिया का पहला हवाई जहाज उड़ा था.

1 जनवरी 1914 को दुनिया की पहली यात्री विमान ने उड़ान भरी थी.

इस प्लेन ने अमेरिका के फ्लोरिडा के दो शहरों के बीच उड़ान भरी थी.

 ये दोनों शहर सेंट पीटर्सबर्ग और  टाम्पा थे जो मात्र 34 किलोमीटर दूर थे.

इस यात्रा को पूरा करने में 23 मिनट का वक्त लगा था. इसमें एक ही यात्री था.

दुनिया की पहली हवाई जहाज के पाइलट का नाम टोनी जोनस था.

पहली हवाई जहाज का टिकट निलामी में किसी फील नाम के व्यक्ति ने खरीदा था.