भारत में कहां से आया था तंबाकू 

भारत में बड़ी संख्या में लोग तंबाकू का सेवन करते हैं

क्या आप जानते हैं भारत में तंबाकू कहां से पहुंचा

तंबाकू को सबसे पहले को अकबर के दरबार में पेश किया गया था.

अकबर का बीजापुर से एक रिश्ता तय होने के बाद वहां से कुछ तोहफे आए थे.

तोहफे में सोना-चांदी से जड़ा हुआ एक हुक्का और तंबाकू आया था.

तंबाकू का चलन मक्का मदीना में पहले से ही बहुत था.

अकबर ने जैसे ही ये बात सुनी तो हुक्का के दो-तीन कश लगाये इसके बाद फिर इसे कभी हाथ भी नहीं लगाया.

भारत में तंबाकू की शुरुआत मुगल काल से ही शुरु हो गई थी.

पुर्तगाली लोग ही भारत में तंबाकू लेकर आए थे.