भारत में कहां से आया गोंद कतीरा 

बरसों से गोंद कतीरा को सेहत के लिए सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है.

गोंद कतीरा पेड़ से निकलने वाला एक चिपचिपा पदार्थ होता है जो सूखने के बाद स्टोन की तरह दिखता है.

आयुर्वेद और यूनानी में गोंद कतीरा का दवा में इस्तेमाल किया जाता है.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है आखिर गोंद कतीरा भारत में कैसे पहुंचा ? 

गोंद कतीरा की उत्पत्ति मिडिल ईस्ट और एशियाई देशों में हुई थी. धीरे-धीरे ये भारत में पहुंचा.

दुनिया भर में ईरान और तुर्की गोंद कतीरा के सबसे बड़े निर्यातक देश हैं. 

गोंद कतीरा में मैग्नीशियम और कैल्शियम पाया जाता है. 

गर्मियों में इसका  सेवन करने से ये शरीर को ठंडा रखता है.