भारत में कहां-कहां मौजूद है न्यूड बीच, जहां न्यूड होकर घूमते हैं लोग

भारत मेें सामान्य जगहों पर न्यूूडिटी अपराध मानी जाती है. हालांकि कुछ  बीच पर न्यूडिटी बेहद आम बात है.

भारत में न्यूूड बीच की बात करें तो वो कुछ ही जगहों पर मौजूद है

पहला है लक्षद्वीप आइलैंड, जो चारों ओर समुद्र से घिरा हुआ है. यहां लोग न्यूड होकर घूमते हुए आसानी से देखे जा सकते हैं.

लक्षद्वीप आइलैंड

केरल में स्थित मरारी बीच का नाम आता है. ये बीच अपनी खूबसूरती के लिए देशभर में जाना जाते हैं. यहां भी लोग बिना कपड़ों के घूमतेे हुए दिख जाएंगे.

मरारी बीच

गोकर्ण में स्थित ओम बीच. गोकर्ण अरब सागर के किनारे पर बसा भारत का एक ऐसा शहर है जहां स्थित ओम बीच अपनी न्यूड पार्टियों के लिए जाना जाता है. कर्नाटक राज्य में स्थित ये बीच ओम के आकार का होता है. यही वजह है कि इस बीच का नाम ओम बीच पड़ गया

ओम बीच

गोवा में स्थित ओजरान बीच भी देश के दूसरे बीचेस से बिल्कुल अलग है. यहां आने वाले सैलानी आपको न्यूड होकर मस्ती करते हुए आसानी से नजर आ जाएंगे.

ओजरान बीच

कर्नाटक के गोकर्णा में स्थित पेरेडाइज बीच भी न्यूूड बीच के रूप में दुनियाभर में जाना जाता है. इस बीच पर तो कोई नाविक भी जाने में शर्मा जाता है. यहां लोग न्यूड होकर सन बाथ लेते नजर आ जाते हैं.

पेरेडाइज बीच