भारत में कब खुला था पहला एटीएम

27 जून 1967 को उत्तरी लंदन के इनफिल्ड कस्बे में पहला एटीएम यानी ऑटोमेटेड टेलर मशीन शुरू हुआ था.

इसके दो दशकों के बाद साल 1987 में भारत में पहला एटीएम लगाया गया.

एटीएम को मुंबई में एचएसबीसी बैंक की ओर से लगाया गया था.

जिसने इस एटीएम मशीन का आइडिया दिया वो वैसे तो ब्रिटेन के नागरिक थे.

जॉन शेफर्ड बेरॉन का जन्म भारत में ही हुआ था.

मेघालय के शिलॉन्ग में जन्में ब्रिटिश नागरिक जॉन शेफर्ड बेरॉन को एटीएम मशीन का जनक माना जाता है.

जॉन शेफर्ड बेरॉन क नहाते वक्त ख्याल आया था कि नोट देने वाली मशीन बननी चाहिए.