दुनिया में पहली बार कब बनाया गया था बुलडोजर

जब से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आयी है तब से भारत में बुलडोजर काफी सुर्खियों में है.

आए दिन बुलडोजर से संबंधित खबरें आती रहती हैं.

आज हम जानेंगे कि दुनिया में पहला बुलडोजर कब बना था ? 

साल 1923 में दुनिया में पहली बार बुलडोजर बना था.

एक अमेरिकी किसान और एक ड्रॉफ्ट्समैन ने मिलकर बुलडोजर का निर्माण किया था.

इन दोनों का नाम जेम्स कुमिंग्स और जे अर्ल मैकलेयोड था.

जेम्स कुमिंग्स और जे अर्ल मैकलेयोड  अमेरिका के कंसास के रहने वाले थे.

जहां पर ये लोग खेती करते थे वहां की जगह काफी उबड़ खाबड़ थी जिससे खेती करने में बहुत मुश्किल होती थी.

ऐसे में 18 दिसंबर 1923 को जेम्स कुमिंग्स और जे अर्ल मैकलेयोड ने बुलडोजर का निर्माण किया.