Mahakumbh का अगला बड़ा स्नान कब है
महाकुंभ स्नान पर्व है, जिसमें दुनियाभर से आए लोग त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाते हैं
मकर संक्रांति पर महाकुंभ का अमृत स्नान किया गया है, जानें अब अलगा बड़ा स्नान कब होगा ?
बता दें कि मौनी अमावस्या पर महाकुंभ का अगला महत्वपूर्ण स्नान किया जाएगा
मान्यता है कि मौनी अमावस्या और कुंभ के संयोग से अमृत स्नान का फल कई गुणा बढ़ जाता है
मौनी अमावस्या पर कुंभ अमृत स्नान के लिए सुबह 5 बजकर 25 मिनट से शुभ मुहूर्त की शुरुआत हो जाएगी
मौनी अमावस्या पर किए स्नान से धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की भी प्राप्ति होती है
महाकुंभ के दौरान अमृत और शाही स्नान विशेष तिथियों में किए जाते हैं, ये तिथियां ग्रहों की चाल और विशेष स्थितियों के आधार पर तय होती है