बोतल में बंद पानी कब होता है खराब 

आपके मन में भी ये सवाल जरुर उठता होता कि क्या बंद बोतल पानी एक्सपायर होता है?. क्योंकि पानी के बोतल पर एक्सपायर का डेट लिखा होता है

जानते हैं पानी कब खराब होता है और इसको लेकर एक्सपर्ट क्या कहते हैं

हम सभी ने बोतलबंद पानी एक्‍सपायरी डेट देखी होगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक बोतलबंद पानी पर एक्‍सपायरी डेट ल‍िखी होती है

यह पैक‍िंग तारीख से 2 साल आगे की होती हैयह पैक‍िंग तारीख से 2 साल आगे की होती है

वैज्ञान‍िकों का कहना है कि पानी में धीरे-धीरे बोतल का प्‍लास्टिक घुलने लगता है, इसल‍िए 2 साल बाद यह पीने लायक नहीं रहता है

पानी की बोतलों पर एक्सपायरी डेट पानी के लिए नहीं बल्कि बोतल के लिए होती है

प्लास्टिक की बोतलें समय के साथ टूट सकती हैं और पानी में रसायन छोड़ सकती हैं

नल, नद‍ियों का पानी कभी एक्सपायर नहीं होता है. क्योंकि यह एक रासायनिक यौगिक है

नल के पानी को 6 महीने तक रखा जा सकता है और इस्‍तेमाल किया जा सकता है. क्योंकि यह कभी खराब नहीं होता है

सिर्फ कार्बोनेटेड नल का पानी ऐसा है, जिसका स्‍वाद धीरे-धीरे बदल जाता है. क्‍योंकि उसमें से गैस धीरे-धीरे निकल जाती है