भारत में पहली बार एसी ट्रेन कब चली थी
भारतीय रेलवे का इतिहास काफी पुराना है.
यात्री गर्मी से बचे इसके लिए ट्रेन में एसी कोच लगाने की शुरुआत की गई थी.
भारतीय ट्रेन में पहली बार 1 सितंबर साल 1928 को एसी कोच लगाया गया था.
पंजाब मेल ऐसी पहली भारतीय ट्रेन थी जिसमे एसी कोच लगाये गए थे.
अंग्रेजों के दौर में ही ट्रेनों में एसी कोच लगाने की शुरुआत हो गई थी.
शुरुआती दौर में पंजाब मेल को पंजाब लिमिटेड कहा जाता था.
पंजाब मेल मुंबई से चलती थी और इटारसी, आगरा, दिल्ली, लाहौर होते हुए पेशेवर कैंट तक पहुंचती थी.
पंजाब मेल को देश की पहली डीलक्स ट्रेन का टैग दिया गया.
अंग्रेजों के दौर में यह ट्रेन सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली ट्रेन थी.