भारत में पहली बार रेडियो कब आया था
हर साल 13 फरवरी को World Radio Day मनाया जाता है.
रेडियो के महत्व को बनाए रखने के लिए ये दिवस मनाया जाता है.
रेडियो दिवस मनाने की शुरुआत यूनेस्को के द्वारा की गई थी.
यूनेस्को ने 3 नवंबर 2011 को विश्व रेडियो दिवस मनाने की घोषणा की गई थी.
ग्रामीण क्षेत्रों में मनोरंजन के लिए रेडियो हमेशा से ही पहली पसंद रहा है.
जब टेलीविजन और स्मार्ट फोन नहीं हुआ करते थे तब देश दुुनिया की सारी जानकारी और मनोरंजन का एकमात्र माध्यम रेडियो ही हुआ करता था.
आज जानेंगे कि भारत में पहली बार रेडियो कब आया था ?
पहला रेडियो प्रसारण भारत में जून 1923 में बॉम्बे के रेडियो क्लब के द्वारा किया गया था.
23 जुलाई 1927 को इंडियन ब्रॉडकास्टिंग की स्थापना की गई.
8 जून 1936 को इंडियन ब्रॉडकॉस्टिंग का नाम बदलकर ऑल इंडिया रेडियो कर दिया गया.