भारत में परफ्यूम की शुरुआत कब से हुई
परफ्यूम का नाम सुनते ही दिमाग में खुशबू तैरने लगती है.
गर्मियों में तो परफ्यूम की डिमांड खूब बढ़ जाती है.
पसीने की दुर्गन्ध से राहत पाने के लिए हम परफ्यूम का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में परफ्यूम की शुरुआत कैसे हुई.
परफ्यूम शब्द का पहली बार इस्तेमाल करीब 400 साल पहले मेंकिया में किया गया था.
भारत में सिंधु घाटी सभ्यता के वक्त से परफ्यूम का इस्तेमाल होता है.
इत्र का जिक्र आयुर्वेद के जनक माने जाने वाले चरक की संहिता में भी मिलता है
भारत का कन्नोज दुनिया भर में इत्र के लिए मशहूर है.
7वीं शताब्दी में कन्नौज में इत्र बनाने की शुरुआत हुई थी.
वर्तमान समय में हैदराबाद परफ्यूम बनाने के लिए मशहूर है.
पहली बार 1190 में पेरिस में परफ्यूम को व्यापार के तौर पर बनाने की शुरुआत हुई थी. आधुनिक परफ्यूम की शुरुआत यहीं से मानी जाती है.