भारतीय नोट पर कब से छपने लगी गांधी जी की तस्वीर
आजादी के 22 साल के बाद पहली बार एक नोट पर गांधी जी की तस्वीर छपी थी
आरबीआई ने गांधीजी की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर नोट पर उनकी तस्वीर छापी गई थी.
आजादी के समय तय हुआ था कि नोट पर अशोक स्तंभ को छापा जाना चाहिए.
पहली बार एक रुपए के नोट पर गांधी जी की तस्वीर नजर आई थी.
गांधी जी पर नोटों की पूरी सीरिज देश की आजादी के 49 साल बाद आयी.
साल 1987 में आरबीआई ने 500 रुपए के नोट पर गांधी जी की तस्वीर छापी थी.
साल 1996 में आरबीआई ने गांधी की तस्वीर के साथ नोटों की नई सीरीज छापी थी.
साल 2014 में नोटों से गांधी जी की तस्वीर हटाने की बात भी कही गई थी.
लेकिन बाद में तय हुआ की नोटों पर गांधी जी की तस्वीर के अलावा किसी की तस्वीर नहीं छापी जाएगी.