प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, ये 45 दिनों तक चलेगा।
26 फरवरी को महाशिवरात्रि के शाही स्नान के साथ इस महाकुंभ की समाप्ती हो जाएगी।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आजाद भारत में पहले कुंभ का आयोजन कहां और किस साल में किया गया था।
प्रयागराज में लगा था मेला आजादी से पहले भी अंग्रेजी सरकार की ओर से कुंभ, माघ मेला आयोजित किया जाता था, आजाद भारत का पहला कुंभ प्रयागराज में साल 1954 में लगा था।
पीएम नेहरू ने किया था स्नान महीनों पहले कुंभ के आयोजन की तैयारियां शुरू हुई थीं, कुंभ में देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू, राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद भी शामिल हुए।
PM ने मौनी अमावस्या के दिन संगम के तट पर स्नान किया था, इसी दौरान एक हाथी के कंट्रोल से बाहर होने के बाद हादसा हुआ था, इसमें 500 लोगों की जान गई थी।
VIPG की एंट्री पर रोक हादसे के बाद प्रधानमंत्री ने मुख्य स्नान पर्वों पर वीआईपीज के संगम में जाने पर रोक का आदेश दे दिया था, आज भी अर्द्धकुम्भ, कुंभ, महाकुंभ पर VIPG की एंट्री पर रोक बरकरार है।
ऐसी थी कुंभ की व्यवस्था कुंभ की तैयारियों का जायजा उस समय के यूपी के सीएम गोविंद बल्लभ पंत ने नाव पर और पैदल चलकर लिया था।