दुनिया में पहली बार मिले मानव कंकाल का नाम क्या था 

मानव कंकाल मनुष्य के शरीर की आंतरिक संरचना होती है.

मानव कंकाल 270 हड्डियों से बना होता है. जो जन्म के वक्त से ही होती है.

आज जानेंगे दुनिया में पहली बार मिले मानव कंकाल का नाम क्या था ? 

दुनिया में पहली बार मिले मानव कंकाल का नाम लूसी रखा गया था. 

लूसी एक ऑस्ट्रेलोपिथेकस है इसी खोज साल 1974 में इथियोपिया में हुई थी.

लूसी लगभग 3.2 मिलियन साल पुराना मानव कंकाल है.

लूसी की खोपड़ी छोटी थी जैसे की बंदरों की होती है.

लूसी, ऑस्ट्रेलोपिथेकस अफ़ारेन्सीस प्रजाति की मादा थी.

लूसी दो पैरों पर चलती थी और सीधी खड़ी हो सकती थी.