IAS अफसर का शुरुआती वेतन कितना होता है
IAS अफसर बनना ना जाने कितने हजारों लोगों का सपना होता है.
क्या आप जानते हैं एक IAS अफसर की शुरुआती सैलेरी कितनी होती है.
IAS अफसर को 56,100 रुपए की बेसिक सैलेरी हर महीने मिलती है.
IAS अफसर को सैलेरी के अतिरिक्त कई तरह के भत्ते भी मिलते हैं.
इन भत्तों में टीए, डीए, एचआरए जैसे कई भत्ते शामिल होते हैं.
सभी भत्तों को मिलाकर एक IAS अफसर को शुरुआत में 1,50,000 रुपए सैलेरी के रुप में मिलते हैं.
प्रमोशन और रैंक बढ़ने के साथ-साथ उनकी सैलेरी में भी इजाफा होता है.
IAS अफसर के सबसे हाई पोस्ट के अफसर को 2,50,000 रुपए सैलेरी के रुपए में मिलते हैं.