भारत में महिला पायलटों की संख्या कितनी है
भारत की पहली महिला पायलट का नाम सरला ठकराल है.
साल 1936 में 21 साल की उम्र में सरला ठकराल ने जिप्सी मॉथ विमान को उड़ाया था.
आज जानेंगे भारत में महिला पायलटों की संख्या कितनी है ?
देश में 2,764 महिला पायलटों की संख्या है.
देश में वर्तमान में 17,726 पायलट हैं.
देश में महिला पायलटों की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत है.
एयर इंडिया के पास सबसे अधिक महिला पायलट है.
एयर इंडिया के 1825 पायलटों में 275 महिला पायलट हैं.
एयर इंडिया के कर्मचारियों में 40 प्रतिशत से अधिक महिला कर्मचारी हैं.