कोष मूलो दंड का क्या मतलब होता है
अजय देवगन की फिल्म रेड 2 के बाद कोष मूलो दंड लाइन चर्चा में आ गई है.
आज हम जानेंगे कोष मूलो दंड का क्या मतलब होता है ?
कोष मूलो दंड की लाइन आयकर विभाग के लोगो में नजर आती है.
कोष मूलो दंड का अर्थ होता है राजकोष ही प्रशासन की रीढ़ है. राजकोष का खजाना ही देश की रीढ़ है.
कोष मूलो दंड में कोष का मतलब राजकोष यानि की खजाने से है.
मूलो दड़ का मतलब मूल शक्ति है. यह आयकर विभाग का ध्येय है.
कोष मूलो दंड लाइन प्राचीनकाल के भारतीय विद्वान कौटिल्य के अर्थशास्त्र से आयी है.
किसी भी देश के हालात उस देश के रोाजकोष खजाने पर निर्भर करते हैं.