फिल्म और मूवी के बीच कितना अंतर होता है
हम सभी ने मूवी और फिल्म दोनों का नाम सुना है.
लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म और मूवी दोनों के बीच अंतर होता है.
हम आपको फिल्म और मूवी के बीच का अंतर बतायेंंगे.
फिल्म मोशन पिक्चर्स के लिए पुरानी टर्म है जबकि मूवी मोशन पिक्टर्स के लिए नई टर्म है.
फिल्म एक प्लास्टिक की परत होती है जिसको सेल्यूलोएड कहा जाता है.
मूवी शब्द को कुछ जगह सिनेमा हॉल के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. जहां पर थिएटर के नाम पर मूवीज लिखा रहता है.
फिल्म शब्द का अधिकतर इस्तेमाल लिखने के बजाय बोलन में होता है.
मूवी शब्द का अधिकतर इस्तेमाल बोलने के बजाय लिखने में होता है.
इंडस्ट्री से जुड़े लोग अधिकतर फिल्म शब्द का इस्तेमाल करते हैं जबकि बाहरी लोग मूवी शब्द का इस्तेमाल करते हैं.