क्या है नागा साधुओं की लंबी जटाओं का गहरा रहस्य?

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से हो चुकी है

महाकुंभ से एक बार फिर सुर्खियों में छाए नागा साधुओं के बारे में कई ऐसी जानकारियां हैं, जो कि बेहद चौंकाने वाली हैं

नागा साधुओं को आपने हमेशा लंबी-लंबी जटाओं और दाड़ी मूंछ में देखा होगा

 नागा साधु कभी अपने केश को नहीं कटवाते, लेकिन ऐसा क्यों, तो चलिए जानते हैं कि इसके पीछे ऐसा क्या रहस्य है

बाल न कटाना इस बात का प्रतीक है कि उन्होंने सांसारिक बंधनों, इच्छाओं और भौतिक सुख-सुविधाओं को त्याग दिया है

भगवान शिव की भी लंबी-लंबी जटाएं होती हैं, नागा साधु भगवान शिव की आराधना करते हैं

इसलिए माना ये भी जाता है कि वो भगवान शिव को प्रसन्न रखने के लिए ऐसा करते हैं

कुछ नागा साधुओं का कहना है कि अगर वो बाल कटवाते हैं तो भगवान उनसे नाराज हो जाते हैं, इससे उनकी भक्ति अधूरी रह जाती है

जो भी तपस्या उन्होंने की होती है उसका उन्हें फल नहीं मिलता, इसलिए नागा कभी भी अपने केश नहीं कटवाते