संस्कृत में रोटी को क्या कहते हैं 

रोटी इंसान की जिदंगी का अहम हिस्सा है.

गेहूं, ज्वार, मक्का, बाजरा समेत कई अनाजों से रोटी बनाई जाती है.

भारत समेत कई देशों में रोटी को खाया जाता है.

अलग-अलग भाषा में रोटी को अलग-अलग नामों से जाना जाता है. 

क्या आपको इस बात की जानकारी है कि संस्कृत में रोटी को क्या कहा जाता है ? 

केवल विद्वानों को ही इस बात की जावकारी होगी कि संस्कृत में रोटी का नाम क्या है

आज हम आपको बताते हैं कि रोटी को संस्कृत में क्या कहा जाता है

संस्कृत में रोटी को रोटिका कहा जाता है.