बोतल को हिंदी में क्या कहते हैं 99 प्रतिशत  लोगों को नहीं होगा पता 

बोतल का इस्तेमाल पानी पीने के लिए हर रोज करते हैं. बच्चा-बच्चा इसे बोतल ही कहते हैं 

लेकिन क्या आप बोतल का हिंदी नाम जानते हैं 

बोतल शब्‍द पुर्तगाली भाषा के बोतेल्‍हो (botelha) से आया है. यह चौदहवीं शताब्दी से प्रयोग में आया. ग‍िलास की तरह ही बोतल का चलन यूरोपीय सभ्‍यता के समय से शुरू माना जाता है.

बोतल शब्द की रचना ग्रीक शब्‍द बौत्तिस (βοῦττις) के लैट‍िन रूप बुत्तीस (buttis) से हुई है. इसका अर्थ बर्तन से माना गया है 

भारत में बोतल शब्‍द बाटकी यानी कटोरी से मिलता जुलता है.

अंग्रेजी का बॉटल शब्‍द भी इसी बाटकी से बना है.

इसे ह‍िन्‍दी में भी बोतल ही कहा जाता है. क्‍योंक‍ि इस शब्‍द को हूबहू अपना ल‍िया गया है.