सदाबहार का पौधा घर में लगाने से क्या होता है
सदाबहार ऐसा पौधा है जिसमें 12 महीने फूल खिलते हैं.
अपने घर की बालकनी और आंगन को सुंदर बनाने के लिए लोग सदाबहार का पौधा लगाते हैं.
घर में सदाबहार का पोधा लगाना शुभ माना जाता है.
घर में सदाबहार का पौधा लगाने के कुछ नुकसान भी हैं. यह पौधा बहुत तेजी से बढ़ता है जिससे अन्य पौधों की जगह छीन सकता है.
घर में व्हाइट या पिंक कलर का सदाबहार का फूल लगाने से घर की निगेटिविटी को दूक करता है.
जिन लोगों को सांस से जुड़ी समस्या होती है उन्हें घर में सदाबहार का पौधा नहीं लगाना चाहिए.
सदाबहार का फूल देवी-देवताओं को भी चढ़ाया जाता है. इसे लगाने से घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है.
छोटे बच्चे या पालतू जानवर मुंह में सदाबहार के फूल को ले लेते हैं जो हानिकारक होता है.