होठों पर रोजाना देसी घी लगाने से क्या होता है 

होठों पर रोजाना देसी घी लगाने से होठों की कई समस्यायें दूर होती हैं.

देसी घी में विटामिन ए, विटामिन ई और विटामिन के के साथ-साथ कैल्शियम पाए जाते हैं.

घी खाने से स्किन पर ग्लो आता है.

रात को सोने से पहले घी से होठों की मसाज करें. सुबह उठकर होठों को पानी से धो लें. ऐसा करने से होठ मुलायम होते हैं.

होठों पर नेचुरल गुलाबी रंग पाना है तो घी से हल्के हाथों से होठों की मसाज करें. रोजाना ऐसा करने से होठों का रंग गुलाबी हो जाता है.

अगर आपके होठों पर कालापन आ गया है तो देसी घी जरुर लगायें.

कई बार होठों पर डेड स्किन की परत जमा हो जाती है. ऐसे में घी से मसाज करने से लाभ होता है.

होठों पर घी लगाने से रुखेपन की समस्या दूर होती है और होठ जल्दी फटते नहीं हैं.

होठों पर घी लगाने का सबसे अच्छा समय सोने से पहले का है. सुबह उठकर फिर होठों को पानी से साफ कर लें.