बिछिया पहनने से महिलाओं के स्वास्थ्य को होते हैं कई फायदे

हिंदू धर्म में बिछिया को सुहाग का प्रतीक माना जाता है। इसलिए हर सुहागन महिलायें पैरों में बिछिया जरुर पहनती हैं।

पैरों में बिछिया पहनने से महिलाओं के स्वास्थ्य पर कई अच्छे प्रभाव पड़ते हैं।

ब्लड प्रेशर को करता है कंट्रोल

पैरों के अंगूठे की तरफ से दूसरी अंगुली में एक विशेष नस होती है जिसका कनेक्शन गर्भाशय से होता है। जब पैरों के अंगूठे पर बिछिया के कारण दवाब पड़ता है तो इससे ब्लड प्रेशर नियंत्रण में रहता है।

मासिक धर्म नियमित

बिछिया पहनने से महिलाओं का मासिक धर्म नियमित रहता है।

गर्भ धारण में आसानी

बिछिया महिलाओं को गर्भधारण करने में मदद करती है। 

पॉजिटिव एनर्जी 

चांदी की बिछिया पहनने से शरीर को ठंडक मिलती है। पैरों के जरिए शरीर के पूरे हिस्से तक ठंडक पहुंचती है, जिससे महिलाओं को पॉजिटिव एनर्जी मिलती है।

यूट्रेस हल्दी

पैर के अंगूठे की दूसरी उंगली की नस सीधे महिला के यूट्रस से जुड़ी होती है। जब अंगूठे के बगल वाली उंगली पर जब दवाब पड़ता है तो इससे यूट्रेस हेल्दी रहता है।