होली पर पहनें इस कलर के आउटफिट लगेंगी एकदम अप्सरा 

रंगों का त्योहार होली भला किसको पसंद नहीं होती है. कितने दिन पहले से ही इसकी तैयारियां शुरु हो जाती है.

ज्यादातर लोग होली पर व्हाइट आउटफिट ही पहनते हैं लेकिन इस बार आप कुछ नया ट्राई कर सकती हैं. 

आप होली पार्टी में येलो, फूशिया पिंक, ग्रीन और ऑरेंज जैसे वाइब्रेंट कर्लस के आउटफिट पहनकर शामिल हो सकती हैं.

होली पार्टी में आप मल्टी कलर के आउटफिट पहनकर भी जलवा बिखेर सकती हैं.

फ्रेश और ट्रेडिशनल लुक के लिए होली में आप फ्लोरल प्रिंट का आउटफिट पहन सकती हैं.

अगर आपको सिंपल लुक पसंद है तो होली पर प्रिटेंड ड्रेस पहन सकती हैं.

कूल और फिंकी लुक के लिए टाई डाई आउटफिट पहन सकती हैं.