आप अष्टमी में आलिया भट्ट की तरह ऐसी रेड कलर की नेट साड़ी पहन सकती हैं. उनकी इस फ्लोरल रेड प्रिंट साड़ी पर सीक्वेंस वर्क हुआ है और साथ में उन्होंने लंबे इयररिंग्स कैरी किए हैं
कटरीना कैफ की रेड कलर की फ्लोरल थ्रेड एंब्रॉयडरी साड़ी भी बिल्कुल परफेक्ट है. इस आउटफिट को उन्होंने मैचिंग नेट बलून स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथपहना है. उनके ब्लाउज़ में वी नेकलाइन की डिटेलिंग है. लुक को कंपलीट करने के लिए उन्होंने मिनिमल मेकअप किया है.
कटरीना कैफ की रेड कलर की फ्लोरल थ्रेड एंब्रॉयडरी साड़ी भी बिल्कुल परफेक्ट है. इस आउटफिट को उन्होंने मैचिंग नेट बलून स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथपहना है. उनके ब्लाउज़ में वी नेकलाइन की डिटेलिंग है. लुक को कंपलीट करने के लिए उन्होंने मिनिमल मेकअप किया है.
शिफॉन की रेड साड़ी में एक्ट्रेस जान्हवी का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है. उन्होंने प्लंजिंग नेक ब्लाउज कैरी किया है. इसके साथ ही, उन्होंने ड्रॉप डाउन इयरिंग्स के साथ उन्होंने मैट बेस मेकअप किया है.
शिल्पा शेट्टी की हैवी रेड साड़ी भी नवरात्रि में पहन सकती हैं. उन्होंने मैचिंग बोट नेक ब्लाउज पहना है. उनकी साड़ी में सोने की तारों से फ्लोरल मोटिफ्स बनाए गए हैं. इस लुक के साथ सटल मेकअप कैरी किया है.
अथिया शेट्टी ने यहां रेड कलर की हेवी साड़ी को गोल्डन रंग के ब्लाउज के साथ कैरी किया है. ये पूजा पाठ के लिए एकदम परफेक्ट है