गर्मियों में पहने पर्ल ज्‍वेलरी, दिखेंगी गजब स्टाइलिश 

कौन सी लड़की नहीं चाहती कि वह शादी और पार्टी में सबसे खूबसूरत लगे। खूबसूरत और स्मार्ट दिखने के लिए ज्वेलरी का अहम रोल होता है। समय- समय के साथ ज्वेलरी का ट्रेंड बदलता जाता है। लेकिन पर्ल ज्वेलरी हमेशा से ही ट्रेंड में रही है। 

गर्मियों में पर्ल ज्‍वेलरी देखने में तो अच्‍छी लगती ही हैं साथ ही ये रॉयल लुक भी देती हैं। इसे किसी भी इंडियन और वेस्‍टर्न आउटफिट के साथ कैरी किया जा सकता है। यदि आपको ज्‍वेलरी कलेक्‍शन का शौक है तो आप पर्ल ज्‍वेलरी के ये खास डिजाइन अपना सकती हैं। 

पर्ल स्‍टैंड नेकलेस :  पर्ल ज्‍वेलरी के कलेक्‍शन में सबसे नाजुक और आकर्षक ज्‍वेलरी है स्‍टैंड नेकलेस। स्‍टैंड नेकलेस उन नेकलेस में से एक है जिसे आसानी से सेमिनार, कॉन्‍फ्रेंस और पार्टीज में पहना जा सकता है। 

स्‍टैंड नेकलेस कई प्रकार के होते हैं जैसे एक स्‍टैंड और दो स्‍टैंड नेकलेस। ये देखने में बेहद खूबसूरत और रॉयल लगते हैं। इस नेकलेस को हैवी पार्टीवेयर ड्रेस के साथ भी पहना जा सकता है। पर्ल स्‍टैंड नेकलेस ट्रेडिशनल लुक को कंपलीट कर सकता है।

चोकर नेकलेस :  चोकर और कॉलर नेकलेस  केवल खास ओकेजन पर पहने जाते हैं। ये प्‍लंजिंग नेकलाइन और ऑफ शोल्‍डर ड्रेस के साथ अधिक आकर्षक लगते हैं। ये देखने में काफी भारी लगते हैं लेकिन रॉयल लुक देते हैं। इसे आप बनारसी साड़ी और लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं।

ओपेरा नेकलेस :  ये महिला को ग्‍लैमरस और ट्रेंडी बनाते हैं। ये नेकलेस एक ही समय में फैशनेबल और गॉर्जियस लुक देता है। ये फॉर्मल वियर के साथ अच्‍छे लगते हैं। इसे ऑफिस या किसी छोटे फंक्‍शन पर फ्लॉन्‍ट किया जा सकता है। य‍दि ऑफिस में आकर्षक दिखना है तो इसे ट्राय कर सकती हैं।

मल्‍टी लेयर ज्‍वेलरी :  हैवी वर्क वाली ज्‍वेलरी पहनना पसंद करती हैं तो आप मल्‍टी लेयर सेट का चुनाव कर सकती हैं। ये किसी बड़े और खास ओकेजन पर पहना जाता है। मल्‍टी लेयर ज्‍वेलरी को प्‍लेन साड़ी या सूट के साथ कैरी किया जाता है। ये बेहद ग्रेसफुल और रॉयल लुक देता है।

पर्ल कुंदन सेट :  पर्ल कुंदन सेट पर्ल और कुंदन को मिलाकर तैयार किया जाता है जो अधिकतर व्‍हाइट, ऑफ व्‍हाइट और रोज गोल्‍ड कलर में आते हैं। ये सेट ज्‍यादातर हैवी ड्रेस जैसे साड़ी, लहंगा और शरारा के साथ फबते हैं। इसके साथ मांग टीका भी मैच किया जा सकता है।

झुमकी स्‍टाइल पर्ल सेट :  यदि आप भी झुमकी स्‍टाइल को पसंद करते हैं तो छोटी-छोटी झुमकी से बना ये सेट आपके लिए परफेक्‍ट हो सकता है। इस तरह के सेट शादी जैसे बड़े फंक्‍शन में अच्‍छे लगते हैं। झुमकी स्‍टाइल पर्ल सेट को ब्राइडल अपने लहंगे के साथ भी मैच कर सकती हैं।

स्‍टड सेट :   पर्ल को अधिकतर महिलाएं स्‍टड और पेंडेंट के रूप में पहनना पसंद करती हैं। स्‍टड सेट काफी लाइटवेट होते हैं, जिसे डेली कैरी किया जा सकता है। स्‍टड को आप गोल्‍ड और सिल्‍वर के साथ भी बनवा सकते हैं। स्‍टड साड़ी और जींस सबसे साथ मैच कर जाते हैं। सिंपल लुक के साथ इसका चुनाव बेस्ट हैं।