बियर्ड यानि दाढ़ी आज के समय में एक फैशन ट्रेंड बन चुका है। युवतियां भी दाढ़ी वाले पुरुष ही पसंद आते हैं। वहीं, पुरुष भी खुद को ज्यादा मैच्योर दिखाने और मॉचो लुक के लिए दाढ़ी-मूंछ रखना पसंद करते हैं।
इस मामले में जहां कुछ लोग लकी होते हैं तो वहीं, कई लोग लाख जतन करने के बाद भी चेहरे पर बाल नहीं उगा पाते हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है।
हम आपको कुछ ऐसे कमाल के तरीके बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप भी बियर्ड पाने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। वहीं, कमाल की बात यह है कि इसके लिए आपको अधिक मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी और बेहद आसानी से आप हीरो जैसा अट्रैक्टिव लुक पा सकेंगे।
बादाम का तेल: विटामिन ई से भरपूर बादाम का तेल बियर्ड बढ़ाने में काफी फायदेमंद है। इसके लिए सबसे पहले बादाम का तेल अपनी हथेली पर लें। इसके बाद इस तेल से दाढ़ी उगने वाली जगह पर कुछ देर अच्छे से मसाज करें। ऐसा करने से कुछ ही हफ्तों में आपको कमाल के नतीजे देखने को मिल सकते हैं।
करी पत्ता: करी पत्ता बंद हेयर फॉलिकल्स को खोलने का काम करता है, इसमें मौजूद एंटीमाइक्रोबियल गुण बैक्टीरिया को हटाकर बालों को इंफेक्शंस से दूर रखने में भी मददगार साबित होते हैं। इसके लिए नारियल तेल में करी पत्ते उबाल लें। रात के समय इस तेल की मसाज करें,जल्द असर दिखाई देगा।
बायोटीन सप्लीमेंट्स: बियर्ड की ग्रोथ को बेहतर करने के लिए बायोटिन सप्लीमेंट्स लेना बिल्कुल ना भूलें। बायोटीन सप्लीमेंट्स लेने से आपके मौजूदा बालों की ग्रोथ अच्छी होती है, साथ ही ये झड़ते बालों की समस्या से निजात पाने में भी मदद करते हैं।
स्टीम लें: दाढ़ी बढ़ाने के लिए गर्म पानी से भाप लेना भी फायदेमंद साबित हो सकता है। ये स्किन पोर्स को खोलने का काम करेगी, साथ ही इससे रक्त का प्रवाह भी अच्छे तरीके से होता है। इससे बालों को उगने में मदद मिलेगी और बियर्ड पाने का आपका सपना पूरा हो पाएगा।
ग्रीन टी: ग्रीन टी में भरपूर मात्रा में पॉलीफेनॉल पाया जाता है जो बालों की ग्रोथ में असरदार साबित होता है। रात में सोने से पहले ग्रीन टी को ठंडा करके दाढ़ी उगने वाली जगह पर लगा सकते हैं। नियमित तौर पर ऐसा करने से कुछ ही समय में आपकी दाढ़ी लंबी और घनी हो जाएंगी। आप ग्रीन टी पी भी सकते हैं।