बालों में इस तरीके से करें कॉफी का इस्तेमाल

गर्मियों में चिपचिपाहट से बाल खराब हो जाते हैं और इनकी ग्रोथ भी रुक जाती है.

घर में कॉफी से बने हेयर मास्क से आप अपने बालों को घने, लंबे और हेल्दी बना सकते हैं.

इस हेयर मॉस्क को बनाने के लिए 1 चम्मच काफी पाउडर, 1 चम्मच नींबू रस मिलायें और बालों में इसे 30 मिनट तक लगाकर रखें.

बालों में चमक लाने के लिए 1 चम्मच काफी को शहद में मिलाकर हफ्ते में 1 दिन बालों में लगायें.

कर्ली हेयर को हेल्दी रखने के लिए कॉफी और दही का पैक बनाकर बालों में 30 मिनट के लिए लगायें और फिर बालों को धो लें. हफ्ते में दो बार इसका प्रयोग करें.

दो मुंहे बालों को ठीक करने के लिए कॉफी और मेयोनीज का पेस्ट बनाकर आधे घंटे तक बालों में लगायें और बाद में इसे धो लें.

घने बालों के लिए कॉफी पाउडर को कच्चे अंडे के सफेद भाग में मिलाकर बालों में 30 मिनट के लिए लगायें और बाद में बालों को धो लें.

रुखे बालों को ठीक करने के लिए एवोकैडो को मैश करके कॉफी में मिलाकर बालों पर लगायें.