कान्स फिल्म फेस्टिवल में जितनी वाहवाही ऐश्वर्या राय बच्चन या कियारा आडवाणी नहीं बटोर पाईं उससे ज्यादा सराहना फैशन इंफ्लुएंस नैन्सी त्यागी की हो रही है. उत्तर प्रदेश में पैदा हुई नैन्सी त्यागी ने कान फिल्म फेस्टिवल में खुद का सिला हुआ गाउन पहनकर इतिहास रच दिया है.
इस पिंक रफ्फल्ड गाउन को बनाने के लिए नैन्सी ने 1000 मीटर कपड़ा लिया और एक महीने में इसे तैयार किया. जब नैन्सी से यह पूछा गया कि उन्हें कैसा महसूस हो रहा है तो नैन्सी ने बेहद ही मासूमियत के साथ यह जवाब दिया कि इतना बड़ा तो उनका सपना भी नहीं था.
नैन्सी का कान फिल्म फेस्टिल के स्पेशल इवेंट का लुक भी सभी को बेहद पसंद आ रहा है. अपने पहले लुक में जहां नैन्सी पिंक रफ्फल्ड गाउन पहनें नजर आई थीं वहीं दूसरे लुक में उन्होंने हेड एंब्रोइडरी वाली साड़ी पहनी है. इस साड़ी को भी नैन्सी ने खुद ही तैयार किया है.
नैन्सी ने अपने हाथ से जो लैवेंडर कलर की साड़ी डिजाइन की और रेड कार्पेट पर पहन कर धूम मचाई इस पर सोनम कपूर का भी दिल आ गया. सोनम कपूर ने नैंसी की इस साड़ी की तस्वीर शेयर कर उन्हें खुद के लिए तैयार करने का ऑफर दे दिया. एलिगेंस और स्लीक आउटफिट की झलक इंस्ट्राग्राम पर मौजूद है.
अपने तीसरे आउटफिट में नैन्सी ने ब्लैक आउटफिट पहना और इस आउटफिट को भी खुद नैन्सी ने ही स्टाइल किया है. इस आउटफिट में एक कॉर्सेट, टेल वाली स्कर्ट और स्टोल का परफेक्ट ब्लेंड है. नैंसी त्यागी सोशल मीडिया पर कान्स से अपनी हर ड्रेस की झलक अपने फैंस के लिए शेयर कर रही हैं.
नैन्सी त्यागी को इंस्टाग्राम पर इंफ्लुएंसर के तौर पर पहचान मिली. नैन्सी खुद से ड्रेस सिलकर अपने अकाउंट पर पोस्ट किया करती थीं. पहले उनकी खूब ट्रोलिंग हुई लेकिन फिर नैन्सी ने अपना तरीका बदला, अपने पोस्ट करने के स्टाइल को चेंज किया और लोगों को उनका टैलेंट नजर आने लगा.
आज नैन्सी के इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं और उनके कान वाले पोस्ट पर 1.9 मिलियन लाइक्स हैं. यह नैन्सी का टैलेंट ही है जो उन्हें कान फिल्म फेस्टिवल जैसे अंतरराष्ट्रीय प्लेफॉर्म तक लेकर गया है.
नैन्सी की खुद से सिली ड्रेस पर सोनम कपूर, अर्जुन कपूर, ईशा गुप्ता, देवोलीना भट्टाचार्जी समेत कई सेलेब्रिटीज और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स ने उनकी तारीफ की है. वहीं, नैन्सी की वीडियो देख लोगों ने कान्स फिल्म फेस्टिवल जैसे बड़े मंच पर हिंदी बोलने को लेकर नैन्सी को खूब सराहा है.