धूप के कारण चेहरे की टैनिंग को दूर करने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खे  

गर्मी के दिनों में टैनिंग की समस्या बहुत आम होती है। यदि आप इस मौसम की धूप में थोड़ी देर भी बिना किसी शेड के खड़े हो जाएं, तो त्वचा काली पड़ने लगती है। 

लेकिन आप यहां दिए गए घरेलू नुस्खों से टैनिंग को डियर कर सकते हैं देखिये -

कटोरी में एक चम्मच बेसन (Besan) लें और इसमें जरूरत के अनुसार दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को माथे पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें.

– टमाटर के रस को लगाने से भी टैनिंग कम होने लगती है. इस रस के एंटी-ऑक्सीडेंट्स फ्री रेडिकल्स से होने वाले डैमेज को भी दूर रखते हैं.

 एलोवेरा जैल भी लगाया जा सकता है. एलोवेरा के इस्तेमाल से माथे को सूदिंग इफेक्ट्स मिलते हैं, सनबर्न की दिक्कत कम होती है और टैनिंग हल्की होने में मदद मिलती है सो अलग

– हल्दी और दही को साथ मिलाकर भी टैनिंग पर लगाया जा सकता है. इससे टैनिंग हल्की होने में असर दिखता है.

– आलू का रस (Potato Juice) ब्लीचिंग गुणों से भरपूर होता है और इसे रूई की मदद से लगाकर 15 मिनट बाद धो लेने पर टैनिंग कम होने में मदद मिलती है.