वेडिंग सीजन का मौसम है ऐसे में महिलायें अपने फैंशन ट्रैंड के साथ-साथ अपने स्टाइल स्टेटमेंट के हिसाब से स्टाइल भी करते हैं।

हम आपको कुछ हेयरस्टाइल बता रहे हैं जिन्हें आप किसी की वेडिंग में जाते वक्त जरुर ट्राई करें।

फ्रंट ब्रेड हेयर स्टाइल

अगर आप बालों को फ्रंट से सेट करना चाहती हैं तो इस तरह से 4 से 6 ब्रेड बनाकर आप इसे बोक पिंस की मदद से कर सकती हैं। इस तरह के हेयर स्टाइल के साथ आप छोटे-छोटे बीड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं

रिबन स्टाइल ब्रेड हेयर स्टाइल

इन दिनों ब्रेड बेहद चलन में है। इसके लिए आपको केवल सिंपल ब्रेड बनानी होगी और बस उस ब्रेड को आप चौड़े या पतले डिजाइन वाले रिबन की मदद सकती हैं। इसके लिए आप चाहे तो हेयर एक्सटेंशन लगाकर बालों की लेंथ को लम्बा भी कर सकती हैं।

हाफ फ्रेंच ब्रेड हेयर स्टाइल

इस तरह के आधे बालों में केवल फ्रेंच डिजाइन की ब्रेड हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

वॉटरफॉल हेयर स्टाइल

ये सबसे आसान लेकिन देखने में थोड़ी सी मुश्किल जरूर नजर आती है यह वॉटर फॉल स्टाइल ब्रेड। वहीं बालों को आकर्षक लुक देने के लिए इसमें आप कलरफुल थ्रेड्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आप केवल इसकी एक ही ब्रेड बनाए ताकि आपका लुक खूबसूरत नजर आए।