ईद का त्योहार आने वाला है ऐसे में आप भी सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो हिना खान के लुक्स को ट्राई करें
आइए जानते हैं हिना खान के कैसे लुक्स को ईद पर रिक्रिएट करें
अगर आपको गर्मी में कम्फर्टेबल रहना है तो आप लाइट एम्ब्राइडरी वाले इस सूट को वियर कर सकती हैं. इसमें ऊपर की कुर्ती को थोड़ा सा अनारकली लुक दिया गया है और पैंट दी गई है. लाइट एमब्राइडरी वाली चुन्नी के साथ उन्होंने इसे स्टाइल किया है
अगर आपको प्लाजो पहनना पसंद है तो हिना खान का यह लुक आपको काफी अच्छा लगने वाला है. उन्होंने व्हाइट, गोल्डन और पिंक कलर के सूट को वियर किया है. इसमें हैवी एम्ब्राइडरी का वर्क किया गया है. साथ ही नेक पर गोटा पट्टी वर्क से इस सूट को हैवी लुक दिया गया है
अगर आप किसी खास के यहां ईद मनाने का प्लान कर रही हैं तो इसके लिए आप हिना खान के इस साड़ी लुक को ट्राई कर सकती हैं. इसमें उन्होंने ब्लैक, रेड और गोल्डन वर्क की साड़ी को वियर किया है. जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं
इस तरह का डिजाइन वाला सूट आप ईद पर ट्राई कर सकती हैं. इस सूट में हिना बहुत खूबसूरत लग रही हैं
हिना खान की तरह खूबसूरत दिखने के लिए आप मेकअप और जूलरी पर भी ध्यान दें. आईलाइनर, मस्करा और ब्लश से हल्का मेकअप कर सकती हैं