मॉर्डन और एलीगेंट लुक के लिए ट्राई करें चिकनकारी आउटफिट्स, गर्मियों के लिए है बेस्ट 

अदब और तहजीब के शहर लखनऊ शाही महल, दस्तकारी, कबाब के अलावा चिकनकारी कला के लिए भी जाना जाता है। यह नवाबी शिल्प कला आजकल फैशन का हिस्सा बन गया है। चिकनकारी कढ़ाई के आउटफिट्स एवरग्रीन होते हैं।

चिकनकारी आउटफिट्स का क्रेज ऐसा बढ़ा है कि पहले जहां इसे सिर्फ खास मौकों पर ही कैरी किया जाता था, वहीं अब ऑफिस, कैजुअल आउटिंग, एयरपोर्ट और तो और पार्टीज में भी बिंदास होकर पहना जा रहा है। चिकनकारी कुर्ती हो, लहंगा या फिर पलाजो सेट मार्केट में इनकी काफी डिमांड है।

चिकनकारी आउटफिट्स में अब गजब की वैराइटी भी देखने को मिल रही है।  अलग-अलग रंगों से लेकर इसके तरह-तरह के डिजाइन्स और फैब्रिक चिकनकारी को और ज्यादा खूबसूरत बना देते हैं। ये पहनने में बहुत ही ग्रेसफुल लगते हैं। साथ ही आरामदायक भी होते हैं।

चिकनकारी सूट : आप अनारकली स्टाइल या सिंपल चिकनकारी सूट ट्राई कर सकती हैं। आप ऐसे सूट पार्टीज में पहन सकती हैं। इसके अलावा जामा स्टाइल कुर्ता भी आपको अच्छा लुक देगा। ऐसे आउटफिट्स बाजार में आसानी से मिलते हैं। इसे लोकल डिजाइनर से इस पर चिकनकारी कढ़ाई करवा सकती हैं। 

चिकनकारी कुर्ता : चिकनकारी कुर्ता गर्मियों में गर्ल्स का फेवरेट ऑप्शन होता है, इसे आप पलाजो या धोती पैंट्स के साथ ट्राई कर सकती हैं, जो इन दिनों फैशन में भी है और कंफर्टेबल ऑप्शन भी। कुर्ते के कलर के हिसाब से इसे लाइट या डार्क जींस के साथ भी पेयर कर सकती हैं।

चिकनकारी टॉप : ये टॉप ऑफिस आउटफिट के साथ कैजुअल आउटिंग के लिए भी अच्छे ऑप्शन हैं। राउंड नेक फुल स्लीव, नूडल स्ट्रैप और कॉलर नेक वाले टॉप को अगर आप सही तरीके से स्टाइल करें, तो ये बहुत ही कम एफर्ट के साथ आपको हटके लुक दे सकते हैं। इन्हे जींस या जैगिंग्स के साथ पेयर करें।

चिकनकारी स्लीवलेस कुर्ती : स्लीवलेस आउटफिट्स गर्मियों में आपको कंफर्टेबल रखने का काम करते हैं। इन्हें भी आप सिगरेट पैंट्स, लैगिंग्स या पलाजो के साथ टीमअप कर सकती हैं। इन्हे  कॉलेज हो या ऑफिस दोनों ही जगहों पर इसे कैरी कर सकती हैं।

चिकनकारी गाउन या अनारकली : अगर आप गर्मियों में किसी शादी-पार्टी में जा रही हैं जहां खूबसूरत दिखनेे के साथ कंफर्टेबल भी रहना है, तो आप चिकनकारी गाउन या अनारकली का ऑप्शन चुनें। यकीन मानिए हर किसी की नजरें बस आप पर ही आकर टिकेंगी।

चिकनकारी साड़ी : गर्मियों के लिए वैसे तो कॉटन की साड़ियां बेस्ट होती हैं, लेकिन आप चिकनकारी साड़ियों को भी इस लिस्ट में शामिल कर सकती हैं। लाइट शेड्स वाली इन साड़ियों को आप किटी पार्टी, डे आउटिंग और शादियों में भी पहन सकती हैं।

चिकनकारी लहंगा : बॉलीवुड एक्ट्रेस को अक्सर हमने चिकनकारी लहंगा प्लांट करते देखा है। इस तरह के लहंगे को हल्दी, मेहंदी, रिंग सेरेमनी जैसे मौकों पर आप पहन सकती हैं। ऐसे लहंगे गर्मियों में बहुत ही कंफर्टेबल रहते हैं। साथ ही यह अच्छा लुक भी देते हैं। इसकी कई अच्छी वैराइटीज आपको मिलेंगे।