पसीने की दुर्गन्ध से बचने के लिए पानी में ये चीजें मिलाकर नहायें 

गर्मियों में कई लोगों के पसीने से बहुत बदबू आती है  जिसके कारण उन्हें शर्मिंदगी महसूस करना होता है 

बाजार में आपको बहुत सारे ड्यूडरेंट्स और परफ्यूम मिल जाएंगे, मगर इनकी खुशबू आपके पसीने की दुर्गंध को नहीं दूर कर पाएगी

ऐसे में आपको किसी ऐसे उपाय की जरूरत है, जो आपको स्थाई रूप से इस समस्या से निजात दिला दें

नहाने के पानी में नींबू का रस मिलाकर या फिर नींबू के छिलकों को भी पानी में मिलाकर नहाने से पसीने की दुर्गंघ से निजात मिलती है 

नींबू का रस और छिलके

आप नहाने के पानी में 2 मोगरे के फूल भी डाल देती हैं, तो पूरे पानी से खुशबू आने लग जाती है. रात में सोने से पहले फूल को नहाने के पानी में डाल दें और सुबह उठकर उसी पानी से नहा लें

मोगरे के फूल

नहाने के पानी में आप संतरे का छिलका यदि डाल देते हैं तब भी पानी में संतरे जैसी महक आने लग जाती है और आप इस पानी से जब नहाती हैं, तो शरीर से जो दुर्गंध आ रही है, वह दूर हो जाती है

संतरे के छिलके

चुटकी भर बेकिंग सोडा नहाने पानी में डालने से आपको कई सारे फायदे हो सकते हैं. इस पानी से नहाने से शरीर में बदबू नहीं आती है 

बेकिंग पाउडर

आप नहाने के पानी में गुलाब के फूल की पंखुड़ियां या फिर गुलाब जल मिक्स कर सकते हैं. यह भी शरीर की दुर्गंध को कम करने का एक अच्छा तरीका हो सकता है

गुलाब जल