करवाचौथ पर मेहंदी का रंग गाढ़ा करने के लिए क्या करें ?
हाथों की मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए, आप इन चीज़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं:
मेहंदी में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाने से मेहंदी का रंग गहरा होता है.
एक कटोरी में चीनी लेकर उसमें थोड़ा सा पानी डालकर घोल लें. फिर इसमें आधा नींबू डालें और हाथों पर लगाएं.
मेहंदी लगाने के बाद, तवे पर लौंग भूनकर हाथों पर इसका धुआं लगाएं. लौंग की गर्मी से मेहंदी का रंग गहरा होता है.
मेहंदी सूखने के बाद, हाथों पर रुई की मदद से अचार का तेल लगाएं.
अंडे के साथ केला और ऑलिव ऑयल मिलाकर लगाएं.
इसके अलावा, मेहंदी लगाने से पहले वैक्स कर लेने से भी मेहंदी का रंग गहरा होता है. वैक्स करने से बाल हटते हैं और त्वचा पर जमा मृत कोशिकाएं निकलती हैं.