आज तक कोई नहीं जा पाया है इस रास्ते पर 

हम आपको दुनिया के सबसे लंबे रास्ते के बारें में बताने जा रहे हैं 

यह रास्ता यह दक्षि‍ण अफ्रीका के एल अगुलहास से शुरू होकर रूस के सुदूर उत्‍तर पूर्व तक ले जाता है

इस रास्ते की लंबाई 22,387 किलोमीटर है.

दुनिया का सबसे लंबा ये रास्ता 16 देशों, कई पर्वतों और रेग‍िस्‍तानों को पार करते हुए गुजरता है

यदि आप पैदल यात्रा पर निकलते हैं तो आपको 4,492 घंटे लगातार चलना पड़ेगा 

सरल शब्दों में कहा जाये तो आपको इस यात्रा को पूरा करने में 6 महीने का वक्त लगेगा 

6 महीनों से भी अधिक का वक्त इस रास्ते को पूरा करने में लग सकता है. इसलिए आज तक कोई भी इस रास्ते को पैदल चलकर पूरा नहीं कर पाया है