इस बार घर पर बनायें केले का टेस्टी चीला, बच्चों को भी खूब आएगा पसंद 

इस बार घर पर बनायें केले का टेस्टी चीला, बच्चों को भी खूब आएगा पसंद 

वैसे तो अधिकतर सूजी या बेसन के चीले बनाए जाते हैं.

लेकिन उनमें वो पोषक तत्व नहीं पाए जाते हैं.

केले के ढ़ेर सारे फायदे हैं इनसे हम सभी वाकिफ हैं.

केले के चीले में शहद डालकर बनाया जाता है.

जिससे इस चीले के फायदे भी दोगुने हो जाते हैं.

केले का चीला बनाने के लिए केले, मैदा, दूध, शहद और घी की जरुरत पड़ती है.

चीले को दोनों साइड से पकायें.

यह चीला बच्चों के लिए काफी फायदेमंद है.